
Indians reside in America mock over Rahul Gandhi!
Published at : September 29, 2021
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरे में पीएम मोदी का UNGA में संबोधन, QUAD समिट में हिस्सा लेना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात और कई कंपनियों के CEO के साथ मुलाकात शामिल थे। कोरोना काल के बाद पीएम मोदी के दूसरे विदेशी दौरे को कवर करने देश की कई मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि वहां पहुंचे। लगभग हर चैनलों के रिपोर्टर व संवाददाताओं ने अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगोंं से पीएम मोदी के बारे में राय ली, भारतीय राजनीति व खासकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर जो उन्होंने जवाब दिये वो कांग्रेस को सोचने पर शायद मजबूर कर देगी।

rahul gandhirahul gandhi funnyrahul gandhi funny speech